भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ताजा टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गए हैं.
BY- Vikash Jha
PIC- PTI
बुमराह पहली पार टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में टॉप पर पहुंचे हैं. ऐसे में जसप्रीत बुमराह ने इतिहास रच दिया.
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में 91 रन खर्च कर 9 विकेट चटकाए थे.
विशाखापट्टनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में बुमराह अपने धाकड़ प्रदर्शन के कारण प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे.
इसी प्रदर्शन के चलते जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी रैंकिंग में बदलाव देखने को मिला है.
शानदार गेंदबाजी के कारण तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को फायदा हुआ है. वहीं बुमराह के प्रदर्शन के चलते दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन नुकसान हो गया है.
रविचंद्रन अश्विन अब तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं. जसप्रीत बुमराह ने अश्विन की जगह ले ली है. वह 11 महीने से पहले नंबर पर काबिज थे.
जसप्रीत बुमराह आईसीसी टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंचने वाले पहले भारतीय तेज गेंदबाज बन गए हैं.
इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर दो तक पहुंचे थे.