WPL के ऑक्शन में खिलाड़ियों पर जमकर लगी बोली
मुंबई में शनिवार को हुई निलामी में अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला.
डब्ल्यूपीएल के निलामी में युवा महिला खिलाड़ी काश्वी गौतम ने इतिहास रच दिया.
काश्वी का बेस प्राइज दस लाख रुपये था लेकिन गुजरात ने 20 गुना ज्यादा किमत पर अपने साथ जोड़ लिया.
काश्वी गौतम आईपीएल महिला ऑक्शन में सबसे महंगी बिकने वाली अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं.
चंडीगढ़ की रहने वाली इस खिलाड़ी को दस दिसंबर से शुरु होने वाले अंडर 23 टूर्नामेंट के लिए कप्तान बनाया गया है.
वहीं कर्नाटक के युवा ओपनर बल्लेबाज वृंदा दिनेश पर भी पैसों की बरसात हुई है.
यूपी वॉरियर्स ने वृंदा दिनेश को 1.30 करोड़ में अपने साथ जोड़ा है.
वृंदा दिनेश की बेस प्राइज दस लाख रुपये थी लेकिन यूपी वॉर्यर्स ने उन्हें 13 गुना ज्यादा किमत पर खरीदा.