इस बैंड को सिर्फ धोनी ही नहीं बल्कि क्रिकेटर विराट कोहली, मोहम्मद सिराज और Shark Tank में जज और OYO Rooms के CEO रितेश अग्रवाल भी इस बैंड के फैन हैं. आइए जानते हैं इस बैंड की खासियत
WHOOP हेल्थ, फिटनेस और लाइफ को ऑप्टीमाइज करने का फीचर देता है. यह आपकी स्लीप, स्ट्रेन, रिकवरी, हेल्थ को मॉनिटर करता है.
WHOOP के फाउंडर और सीईओ Will Ahmed ने बताया कि WHOOP बनाने के लिए साइंटसिस्ट्स और डॉक्टर्स के साथ मिल कर काम किया है.
दूसरे फिटनेस ट्रैकर जो काम नहीं कर पाते हैं वो सबकुछ WHOOP 4.0 कर सकता है. WHOOP Band 4.0 में कोई स्क्रीन नहीं मिलती है.
यह बैंड ऐप के साथ मिलकर काम करता है. इसे इस्तेमाल करने के लिए WHOOP ऐप डाउनलोड करके कनेक्ट करना है.
कनेक्ट होते ही ये शुरुआती कुछ दिनों तक कैलिब्रेट होता है फिर असल डेटा दिखाना शुरू करता है. स्किन टेंप्रेचर फीचर 30 दिन के बाद ही एनेबल होता है.
WHOOP Band 4.0 आपके बॉडी से कई तरह के डेटा को ट्रैक करता है. हार्ट रेट वैरिएब्लिटी में ये बैंड ये मेजर करता है कि सोने के दौरान आपकी हार्ट रेट किस तरह से बदलती है.
स्लीप परफॉर्मेंस में ये बताता है कि आप कितना सोए और कितनी नींद की जरूरत है. इस बैंड की मदद से हर दिन आप कितनी कैलरी बर्न करते हैं इसकी जानकारी मिलती है.