World Cup 2023 के बीच मुश्किल में फंसी पाकिस्तानी टीम, जानें क्या है कारण
पाकिस्तान टीम वर्ल्ड कप में 3 मैच खेल चुकी है. भारत के खिलाफ उसकी करारी हार हुई.
पाकिस्तान अपने पहले मैच में नीदरलैंड को हराकर वर्ल्ड कप में आगाज किया था.
पाकिस्तान दूसरे मुकाबले में श्रीलंका को मात दी थी. लेकिन तीसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा.
टूर्नामेंट में चौथे मैच से पहले कई खिलाड़िया बीमार पड़ गये हैं. जिससे पाकिस्तान टेंशन में है.
पाकिस्तान को अगला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है. लेकिन खिलाड़ियों का बीमार होना टीम के लिए बुरी खबर है.
बाबर आजम की कप्तान वाली टीम बेंगलुरु पहुंच गई है. टीम के ज्यादातर खिलाड़ी को वायरल इंफेक्शन हो गया है.
पाकिस्तान के ज्यादातर खिलाड़ी बीमार पड़ने के बाद ठीक भी हो गये हैं. लेकिन तीन खिलाड़ी अब भी बीमार हैं.
ओपनर अब्दुल्ला शफीक, शाहीन शाह आफरीदी और उसामा मीर ने बुखार की शिकायद की.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले पाकिस्तान के बीमार खिलाड़ियों के ठीक होने की उम्मीद है.