पाकिस्तान टीम का धाकड़ बल्लेबाज बना टी20 टीम का उप-कप्तान

पाकिस्तान क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया में खेले गए तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा.

ऑस्ट्रेलिया के बाद अब पाकिस्तान की टीम न्यूजीलैंड दौरे पर जाएगी. जहां दोनों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेले जाने हैं.

टी20 सीरीज से पहले मोहम्मद रिजवान को पाकिस्तान टी20 टीम का उप-कप्तान बनाया गया है.

वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद बाबर आजम के पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ दी थी.

बाबर के बाद पाकिस्तान टी20 टीम का कप्तान तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को बनाया गया था.

शाहीन अफरीदी की कप्तानी में पाकिस्तान टीम पहली बार टी20 सीरीज में हिस्सा लेगी.

इस सीरीज में शाहीन अफरीदी को मोहम्मद रिजवान का साथ मिलेगा.

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत 12 जनवरी से हो रही है.