बॉलिंग के 'बादशाह' बने मोहम्मद शमी, कीवी बैटिंग ऑर्डर की उड़ाईं धज्जियां

न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारत की जीत के हीरो तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी साबित हुए. 

शमी ने न्यूजीलैंड के फॉर्म में चल रहे सभी बल्लेबाजों को एक एक कर पवेलियन भेजा.

नतीजा ये कि भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 70 रनों की शानदार जीत हासिल की है.

शमी ने इस मैच में जहीर खान के एक विश्व कप के विकेटों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. 

शमी ने अब तक इस वर्ल्ड कप में 23 विकेट लिए हैं और वे मिचेल स्टार्क के 27 विकेट लेने के रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं. 

मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 5 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं.

मिचेल स्टॉर्क वर्ल्ड कप में 3 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं जबकि शमी ने चौथी बार ये कारनामा किया है. 

शमी ने भारत के लिए वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया और 57 रन लेकर 7 अहम विकेट झटके.