देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी को आपने देखा होगा, वो 700 करोड़ के टूर्नामेंट की मालकिन हैं
नीता अंबानी IPL में क्रिकेट टीम खरीदने के बाद अब फुटबॉल की तरफ रुख अपना रही हैं, और उन्होंने ISL को हाथों में लिया है
दरअसल, अब भारत में भी IPL की तरह ही ISL यानी भारत का फुटबॉल टूर्नामेंट इंडियन सुपर लीग लाया जा रहा है.
ISL टूर्नामेंट के पीछे कोई और नहीं बल्कि मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी का ही हाथ है, ऐसे में हम जानेंगे ISL की खास बातें
नीता अंबानी इंडियन सुपर लीग की प्रमुख समर्थक भी हैं, और ISL टूर्नामेंट में नीता अंबानी का साथ विराट-धोनी भी दे रहे हैं.
भारत में फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए नीता अंबानी का साथ इंडियन क्रिकेट टीम के पूरब कैप्टन महेंद्र सींग धोनी, विराट कोहली, अभिषेक बच्चन और रणबीर कपूर दे रहे हैं.
नीता अंबानी फुटबाल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड की चेयरपर्सन हैं. फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड रिलायंस इंडस्ट्रीज के ओनरशिप वाली कंपनी है.
फुटबॉल स्पोर्ट्स डेवलपमेंट लिमिटेड स्टार नेटवर्क के साथ मिलकर भारत में इंडियन सुपर लीग कराती है. इंडियन सुपर लीग के राइट्स स्टार नेटवर्क से ज्यादा नीता अंबानी के पास हैं.
बताया जाता है कि नीता अंबानी के पास ISL के 65 फीसदी राइट्स हैं, जबकि स्टार नेटवर्क की 35 फीसदी की ही भागीदारी है.