टी20 वर्ल्ड कप के बीच नीदरलैंड्स के इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास

BY- Vikash Jha

PIC/Content- IANS

नीदरलैंड्स के साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है.

टी 20 विश्व कप में श्रीलंका के हाथों 83 रन की हार के साथ नीदरलैंड्स का अभियान समाप्त हो गया.

टी20 वर्ल्ड कप में अभियान समाप्त होने के कुछ देर बाद साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की. रॉयल डच क्रिकेट एसोसिएशन ने इसकी जानकारी दी.

साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट 1988 में दक्षिण अफ्रीका के जोहानसबर्ग में जन्मे थे. उन्होंने नीदरलैंड्स के लिए अपना अंतर्राष्ट्रीय पदार्पण 35 साल की उम्र में 2023 में किया था.

वह 2008 में पुरुष अंडर 19 विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका के लिए खेले थे, जहां उन्होंने जोंटी रोड्स शैली में युवा विराट कोहली का बेहतरीन अंदाज में कैच लपका था.

उस टूर्नामेंट के बाद साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने 2008/09 से 2015/16 तक केप कोबरास का और वेस्टर्न प्रोविंस (2009/10 से 2016/17 तक ) का दक्षिण अफ्रीका घरेलू सर्किट में तीनों फॉर्मेट में प्रतिनिधित्व किया था.

जब नीदरलैंड्स ने भारत में पिछले वर्ष वनडे विश्व कप के लिए क्वालीफाई किया था, तब साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट का चयन किया गया था.

वह टूर्नामेंट में टीम के शीर्ष स्कोरर रहे. उन्होंने आठ पारियों में दो अर्धशतकों की मदद से 300 रन बनाये थे.

मौजूदा टी 20 विश्व कप में साइब्रांड एंगेलब्रेक्ट ने 4 पारियों में 98 रन बनाये और नीदरलैंड्स के शीर्ष स्कोरर रहे.