T20 World Cup 2024 से पहले ये दिग्गज खिलाड़ी ने लिया संन्यास, बना चुका है कई वर्ल्ड रिकॉर्ड
टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले न्यूजीलैंड के दिग्गज क्रिकेटर कोलिन मुनरो ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है.
टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड टीम में जगह नहीं मिलने के बाद मुनरो ने यह फैसला लिया और 10 मई को संन्यास का ऐलान कर दिया.
कोलिन मुनरो को टी20 फॉर्मेट में विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे. उन्होंने अपने नाम कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाए हैं.
अपने आधिकारिक बयान में कोलिन मुनरो ने कहा कि न्यूजीलैंड के लिए खेलने उके करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि थी. उन्हें टीम की जर्सी पहनकर काफी गर्व होता था.
उन्होंने आगे कहा कि मैंने टीम में वापसी की उम्मीदें नहीं छोड़ी थी. मुझे लगा था कि फ्रेंचाइजी क्रिकेट के माध्यम से टीम में वापसी करूंगा लेकिन टीम के ऐलान के बाद लगा कि क्रिकेट को अलविदा कहने का यही सही समय है.
मुनरो ने साल 2012 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था और साल 2020 में भारत के खिलाफ आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था.
मुनरो ने टी20 क्रिकेट में साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 47 गेंदों में शतक जमाया था. उस समय पर टी20 इंटरनेशनल का यह सबसे तेज शतक था.
मुनरो ने न्यूजीलैंड के लिए एक टेस्ट, 57 वनडे और 65 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उनके नाम 14 गेंद में 50 रन बनाने का भी रिकॉर्ड दर्ज है.