NZ vs PAK: न्यूजीलैंड ने पाक के खिलाफ की चौकों की बरसात, बन गया महारिकॉर्ड

पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए कीवी बल्लेबाजों ने 401 रन बनाए.

न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने अपनी पारी में कुल 46 चौके लगाए, जो एक वर्ल्ड रिकॉर्ड बन गया.

वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड टीम एक मैच में किसी टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा चौके लगाने वाली टीम बन गई है.

रचिन रवींद्र (108 रन) ने पाकिस्तान के खिलाफ शतकीय पारी खेली, जिसमें कुल 15 चौके लगाए.

पाकिस्तान के खिलाफ केन विलियमसन ने 95 रनों की पारी खेली. जिसमें उन्होंने कुल 10 चौके लगाए.

कीवी टीम के ओपनर बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे ने 35 रनों की पारी में कुल 6 चौके लगाए.

मार्क चैपमैन ने पाकिस्तान के खिलाफ 39 रन बनाए. अपनी पारी के दौरान उन्होंने 7 चौके भी लगाए.

पाकिस्तान के खिलाफ डेरिल मिचेल (29 रन) और ग्लेन फीलिप्स (41 रन) ने 4-4 चौके लगाए.