इस खिलाड़ी ने अपने आखिरी मैच में जड़ा था टेस्ट क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज शतक

इंटरनेशनल क्रिकेट में एक से एक रिकॉर्ड बने हैं.जिसे तोड़ना मुमकिन ही नहीं नामुमकिन है.

ऐसा ही एक रिकॉर्ड न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम ने साल 2016 में बनाया था.

ब्रेंडन मैक्कुलम ने फरवरी 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अफने आखिरी इंटरनेशनल मैच में सबसे तेज शतक बनाया था.

मैक्कुलम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए उस मुकाबले में 54 गेंदों पर टेस्ट मैच में शतक जड़ा था.

शुक्रवार को 43 साल के हुए ब्रेंडन मैक्कुलम ने सबसे तेज शतक जड़कर वेस्टइंडीज के विव रिचर्ड्स और पाकिस्तान के मिस्बाह उल हक का रिकॉर्ड तोड़ा था.

विव रिचर्ड्स और मिस्बाह उल हक के नाम 56-56 गेंदों में टेस्ट मैच में शतक जड़ने का रिकॉर्ड दर्ज है.