2011 में आज ही के दिन टूटा था 28 साल का रिकॉर्ड, टीम इंडिया ने जीता था ODI वर्ल्ड कप
भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास में 2 अप्रैल का दिन काफी खास माना गया है.
13 साल पहले आज ही के दिन साल 2011 में टीम इंडिया ने दूसरी बार आईसीसी ओडीआई वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था.
साल 1983 में कपिल देव की अगुवाई में भारतीय टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता था.
पहली वर्ल्ड कप जीत के 28 साल बाद महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने दूसरी बार ये खिताब अपने नाम किया था.
इस जीत के साथ ही टीम इंडिया वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बाद तीसरी ऐसी टीम बन गई थी, जिसमें दो या उससे अधिक बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता हो.
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए उस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी थी और 6 विकेट खोकर 274 रन बनाए थे.
टारगेट का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने शुरुआती दो झटका लगने के बाद मजबुती से खेलते हुए 10 गेंद शेष रहते हुए मैच को अपने नाम कर लिया था.
महेंद्र सिंह धोनी प्लेयर ऑफ मैच रहे थे. युवराज सिंह को मैन ऑफ द सीरीज चुना गया गया था.