PAK गेंदबाज हारिस रउफ़ के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, खूब लुटाए रन

विश्व कप के 44वें मैच में इंग्लैंड और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने हुईं.

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इंग्लिश कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया.

उनकी टीम ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 337 रन बनाए. विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड का यह सबसे बड़ा स्कोर है.

पाकिस्तान के लिए मैच में हारिस रऊफ ने 10 ओवर में 64 रन देकर तीन विकेट लिए.

तीन सफलता हासिल करने के बावजूद हारिस के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ. वह विश्व कप के एक संस्करण में सबसे ज्यादा रन लुटाने वाले गेंदबाज बन गए.

हारिस ने इस विश्व कप में 533 रन दे दिए। उन्होंने इंग्लैंड के स्पिनर आदिल रशीद को पीछे छोड़ दिया. रशीद ने 2019 विश्व कप में 526 रन दिए थे.

उनके बाद भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, पाकिस्तान को मोहम्मद वसीम जूनियर और शाहीन अफरीदी ने सात-सात विकेट लिए हैं.

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने इस मैच में 27 रन बनाए. भारत में वनडे मैचों में उनका खराब प्रदर्शन जारी रहा.

हैरानी की बात है कि आईपीएल में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले बटलर भारतीय जमीन पर वनडे में एक भी अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं.