जिस गेंदबाज पर लगा था बैन, पाकिस्तान ने उसे बनाया बॉलिंग कोच

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सपोर्ट स्टाफ में दो बड़े बदलाव किए हैं. दो पूर्व क्रिकेटर्स को गेंदबाजी कोच की जिम्मेवारी दी है.

पीसीबी ने उमर गुल और सईद अजमल को गेंदबाजी कोच की जिम्मेवारी सौंपी है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उमर गुल को तेज गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है.

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सईद अजमल को स्पिन गेंदबाजी कोच नियुक्त किया है.

सईद अजमल अपने संदिग्ध गेंजबाजी एक्शन के कारण 2014 में बैन हो चुके हैं. अपने एक्शन की वजह से वह विवादों में रहे हैं.

अजमल विवादित बयान के लिए भी जाने जाते हैं. अजमल ने कहा था वो पाकिस्तानी हैं, इसलिए उन्हें बैन किया गया था.

सईद अजमल के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 447 विकेट दर्ज है. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 113 ODI, 35 टेस्ट और 64 T20 खेले हैं.

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान का गेंदबाजी सवालों के घेरे में रहे हैं. ऐसे में तेज गेंदबाजी कोच पर अहम जिम्मेदारी रहेगी.

PCB ने मोहम्मद हफीज को नया हेड कोच की जिम्मेदारी दी है. उनका पहला असाइनमेंट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की टेस्ट सीरीज है.