BAN के खिलाफ जीत से Pakistan ने लगाई लंबी छलांग, इन टीमों का नुकसान
आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के 31वें मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हार का स्वाद चखाया.
इस जीत के साथ ही बाबर एंड कंपनी ने सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को भी बरकरार रखा है
पाकिस्तान ने बांग्लादेश से मिले 205 रन के लक्ष्य को महज 32.3 ओवर में हासिल किया.
बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज में रौंदने के साथ ही पाकिस्तान की टीम अब
वर्ल्ड कप 2023
की प्वाइंट्स टेबल में पांचवें स्थान पर आ गई है.
बाबर आजम की सेना ने अफगानिस्तान और श्रीलंका को एकसाथ पीछे छोड़ दिया है. अफगानिस्तान अब छठे और श्रीलंका सातवें नंबर पर खिसक गई है.
वर्ल्ड कप 2023 की प्वाइंट्स टेबल में
टीम इंडिया
नंबर एक पर बनी हुई है. भारतीय टीम ने अभी तक खेले अपने सभी छह मैचों में जीत दर्ज की है.
पाकिस्तान ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 7 विकेट से धूल चटाई. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की पूरी टीम 204 रन बनाकर ऑलआउट हुई.
शाहिन शाह अफरीदी ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटेक, जबकि मोहम्मद वसीम की झोली में भी तीन विकेट आए.
बांग्लादेश से मिले 205 रन के लक्ष्य को पाकिस्तान ने बेहद आसानी से महज 32.3 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया.