अपनों के बीच ही क्यों घिरते जा रहे बाबर आजम?
पाकिस्तानी टीम आज वर्ल्ड कप में अपना दूसरा मैच श्रीलंका के खिलाफ हैदराबाद में खेल रही है
टीम के कप्तान वर्ल्ड कप की शुरुआत से ही पाकिस्तान के ही कुछ दिग्गजों के निशाने पर हैं
वहीं श्रीलंका के खिलाफ मैच से पहले बाबर आजम को एक दिग्गज ने टीम का सबसे इनसिक्योर यानी असुरक्षित खिलाड़ी करार दिया है
ये बात किसी और ने नहीं बल्कि पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सिकंदर बख्त ने की है
सिकंदर बख्त ने कहा है कि बाबर पाक टीम के सबसे असुरक्षित खिलाड़ी हैं
सिकंदर बख्त ने कहा कि बाबर कभी भी दूसरे प्लेयर के लिए अपनी जगह नहीं छोड़ना चाहते हैं और हर एक मैच खेलते हैं
बता दें कि पहले मैच में नीदरलैंड्स के खिलाफ बाबर आजम फ्लॉप साबित हुए थे
सिकंदर बख्त के बारे में बता दे कि वो पाकिस्तान के लिए 26 टेस्ट 27 वनडे खेल चुके तेज गेंदबाज हैं और आए दिन क्रिकेट पर बयान देते रहते हैं