PM Modi ने टीम इंडिया को किया फोन, जानें रोहित-विराट से क्या हुई बात?

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम को टी 20 विश्व कप जीतने पर बधाई दी है.

उन्होंने चैंपियन करार देते हुए कहा कि क्रिकेटरों ने विश्व कप के साथ-साथ करोड़ों लोगों का दिल भी जीत लिया है.  

इस जीत के बाद प्रधानमंत्री ने रविवार को कॉल कर टीम इंडिया के खिलाड़ियों से व्यक्तिगत रूप से बात की और उन्हें बधाई दी. 

प्रधानमंत्री ने रोहित शर्मा को उनकी शानदार कप्तानी के लिए बधाई दी और उनके टी20 करियर की सराहना की. 

उन्होंने फाइनल में विराट कोहली की पारी और भारतीय क्रिकेट में उनके योगदान की सराहना की.

पीएम मोदी ने कहा भारत उनके योगदान और पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए उनका आभारी है. हमें उन्हें विश्व कप उठाते हुए देखकर खुशी हुई. उन्हें बधाई देकर खुशी हुई.' 

कोहली से हुई बात के बाद पीएम मोदी ने लिखा, 'प्रिय कोहली, आपसे बात करके खुशी हुई. फाइनल की पारी की तरह, आपने भारतीय बल्लेबाजी को शानदार तरीके से संभाला.

रोहित का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'आप उत्कृष्टता के प्रतीक हैं. आपका आक्रामक अंदाज, बल्लेबाजी और कप्तानी ने भारतीय टीम को एक नया आयाम दिया है.

इससे पहले टीम की जीत के तुरंत बाद प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ”चैंपियंस! हमारी टीम शानदार अंदाज में टी-20 विश्व कप लेकर आई है. हमें आप पर गर्व है. 

भारतीय क्रिकेट टीम ने 17 साल का इंतजार खत्म करते हुए दक्षिण अफ्रीका को बेहद रोमांचक मैच में सात रन से हराकर टी 20 विश्व कप का खिताब अपने नाम कर लिया है.