क्रिकेटर पृथ्वी शॉ के साथ दिखी ये मिस्ट्री गर्ल… क्या चल रहा है इन दोनों के बीच?

पृथ्वी शॉ एक बार फिर चर्चा में हैं... लेकिन इस बार क्रिकेट की वजह से नहीं! क्रिकेट से दूर चल रहे पृथ्वी एक वीडियो में 'मिस्ट्री गर्ल' संग नजर आए.

IPL 2025 में भी पृथ्वी शॉ खबरों में रहे, लेकिन वजह थोड़ी निराशाजनक थी. 75 लाख के बेस प्राइस पर उन्हें किसी भी टीम ने नहीं खरीदा.

यह वायरल वीडियो मुंबई के एक रेस्टोरेंट के बाहर का है, जहां पृथ्वी शॉ एक लड़की के साथ दिखे, जिसने लोगों की दिलचस्पी बढ़ा दी.

तो कौन है ये 'मिस्ट्री गर्ल'? इनका नाम है आकृति अग्रवाल – एक एक्ट्रेस, फैशन इंफ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर.

आकृति के सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है. Instagram पर उनके 3.4 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

आकृति की अगली फिल्म का नाम है 'त्रिमुखा', जिसके चलते वो सुर्खियों में हैं. अब पृथ्वी संग स्पॉट होना भी चर्चा में है.

करियर की बात करें तो पृथ्वी ने भारत के लिए 5 टेस्ट, 6 वनडे और 1 टी-20 मैच खेला है. उनका डेब्यू टेस्ट शतक राजकोट में वेस्टइंडीज के खिलाफ आया था.

फैंस अब जानना चाहते हैं कि आकृति और पृथ्वी के बीच क्या रिश्ता है... क्या ये दोस्ती है या कुछ और? इस पर अभी तक कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है.