T20 क्रिकेट में 600 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बनें राशिद खान

अफ़ग़ानिस्तान के क्रिकेट सुपरस्टार राशिद खान ने टी-20 क्रिकेट में 600 विकेट का आंकड़ा छूकर एक और उपलब्धि हासिल कर ली है.

टेक्सास सुपर किंग्स के खिलाफ मेजर लीग क्रिकेट (MLC) एलिमिनेटर से पहले 598 विकेट लेने वाले राशिद नॉकआउट गेम में एक भी विकेट नहीं ले सके थे.

ट्रेंट रॉकेट्स के लिए 'द हंड्रेड' के 2024 संस्करण के अपने पहले मैच में, राशिद ने दो विकेट लेकर यह उपलब्धि हासिल की.

राशिद टी-20 क्रिकेट में ड्वेन ब्रावो के बाद 600 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए और उन्होंने यह उपलब्धि मात्र 438 पारियों में हासिल की.

अपने टी20 करियर में 630 विकेट ले चुके ब्रावो को 600 विकेट का आंकड़ा छूने में 516 पारियां लगी थीं.

क्रिकेट के इस प्रारूप में राशिद के सबसे करीब सुनील नारायण हैं, जिनके नाम 509 T20 मैचों में 557 विकेट हैं.

जबकि इमरान ताहिर इस प्रारूप में 500 से अधिक विकेट (502) लेने वाले एकमात्र अन्य गेंदबाज हैं.