भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा, जानें डिटेल्स
BY- Vikash Jha
PIC- BCCI
भारत-इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद में खेला जा रहा है, जिसका आज तीसरा दिन है
हैदराबाद टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहली पारी में 246 रन बनाए थे.
इसके जवाब में भारत ने पहली पारी में 436 रन बनाए और 190 रनों की बढ़त बना ली.
भारत की ओर से यशस्वी जायसवाल 80, केएल राहुल 86 और रवींद्र जडेजा 87 रनों की पारी खेली.
तीनों बल्लेबाज जिस समय बल्लेबाजी कर रहे थे, उस समय लग रहा था कि शतक आसानी से बना लेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
इन तीनों बल्लेबाजों के दम पर भारत ने इंग्लैंड पर मजबूत बढ़त बनाई.
भारतीय टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब एक ही पारी में तीन खिलाड़ी शतक से चूके हों.
वहीं ओवरऑल की बात करें तो ऐसा सातवीं बार हुआ है, जब तीन बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट के एक पारी में शतक से चूके हों.