T20I में पहली बार सिंगल डिजिट स्कोर पर आउट हुए रिंकू सिंह
टीम इंडिया को निचलेक्रम में एक भरोसेमंद बल्लेबाज मिल गया है.
जो निचले क्रम में आकर तेजी से रन बना सकता है. इस बल्लेबाज का नाम रिंकु सिंह है.
रिंकू सिंह एक ऐसा नाम है, जो आईपीएल के जरिए सुर्खियों में आए और टीम इंडिया में अपनी जगह बनाए.
रिंकू सिंह निचले क्रम के बल्लेबाज हैं, जो विस्फोटक पारी खेलने के लिए जानें जाते हैं.
लेकिन एक सच ये भी है कि वह हर मैच में नहीं चल सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में रिंकू ने शानदार बल्लेबाजी की.
पहले चार मैच में रिंकू सिंह का बल्ला जमकर गरजा, लेकिन आखिरी मैच में वह 6 रन ही बना पाए.
टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब रिंकू सिंगल डीजिट के स्कोर पर आउट हुए.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में उन्होंने पांच मैचों की चार पारियों में कुल 105 रन बनाए.