हिटमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ रच दिया इतिहास
रोहित शर्मा की कप्तानी में आज टीम इंडिया वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ लखनऊ में अहम मैच खेल रही है.
रोहित शर्मा के लिए यह मैच खास है क्योंकि आज रोहित कप्तान के तौर पर अपना 100 वां मैच खेल रहे हैं.
रोहित शर्मा कप्तान के तौर पर 100 इंटरनेशनल मैच खेलने के साथ ही दिग्गज क्रिकेटर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
रोहित शर्मा आज इंटरनेशनल क्रिकेट में 18000 रन पूरे करने वाले प्लेयर भी बन गए हैं.
रोहित को यह आंकड़ा छूने के लिए 47 रन बनाने थे और वो उन्होंने पूरे कर लिए हैं.
रोहित शर्मा यह आंकड़ा पार करने वाले 5वें भारतीय प्लेयर बन गए हैं.
रोहित से पहले सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ और सौरव गांगुली 18000 रनों का कीर्तिमान हासिल कर चुके हैं.
बता दें कि इस वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले प्लेयर भी बन सकते हैं.