वर्ल्ड चैंपियन बनने के लिए रोहित शर्मा ने बनाया हैरतअंगेज प्लान!
टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप 2023 का धमाकेदार आगाज किया है.
भारत की तीन में से दो जीत में कप्तान रोहित शर्मा का बड़ा रोल रहा है. रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जरूर खाता नहीं खोल पाए.
लेकिन अफगानिस्तान और पाकिस्तान के खिलाफ रोहित ने कमाल की बैटिंग की और टीम इंडिया को एकतरफा जीत दिलाई.
आइए अब आपको बताते हैं कि आखिर रोहित शर्मा किस तरह का जुआ खेल रहे हैं. और कैसे रोहित के इस जुए की वजह से टीम इंडिया को फायदा हो रहा है.
अफगानिस्तान और पाकिस्तान दोनों ही टीमों के खिलाफ रोहित शर्मा ने काफी रिस्क लेकर बल्लेबाजी की. खासतौर पर उन्होंने पावरप्ले में विरोधी गेंदबाजों पर हमला बोला.
अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने पावरप्ले में 60 में से 43 गेंद खेली जिसमें उन्होंने 76 रन बना डाले.
वनडे फॉर्मेट में इस साल भारतीय टीम का प्रदर्शन कमाल रहा है. इस साल पावरप्ले में भारतीय टीम का रन रेट 6.27 रहा है जो कि अबतक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है.
लेकिन अब रोहित शर्मा ने पावरप्ले में रन रेट को बढ़ाने की जिम्मेदारी खुद ली है. वैसे रोहित शर्मा का ये प्लान फेल भी हो सकता है.
वो जल्दी आउट भी हो सकते हैं लेकिन बड़ी बात ये है कि उनकी बैटिंग यूनिट काफी बड़ी है. ऐसे में साफ है रोहित शर्मा और टीम इंडिया इसी फॉर्मूले पर चलने वाली है.