हवाई फायरिंग में नंबर वन हैं भारत के हिटमैन
वर्ल्ड कप के दूसरे मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा ने शानदार सेंचुरी जड़ी है.
रोहित शर्मा ने आज के मैच में 5 छक्के भी जड़े हैं, जिसके साथ ही रोहित विश्व क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
रोहित शर्मा ने आज वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज क्रिस गेल को भी पीछे छोड़ दिया है.
क्रिस गेल के छक्कों की संख्या 553 थी लेकिन अब रोहित 5 छक्कों की मदद से 556 के ऐतिहासिक आंकड़े तक पहुंच गए हैं.
बता दें कि इस लिस्ट रोहित और गेल के अलावा पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का भी नाम है.
शाहिद अफरीदी ने अपने करियर में करीब 476 तूफानी छक्के लगाए हैं. वह इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं.
इसके अलावा ब्रैंडन मैकुलम चौथे नंबर पर हैं, उनके नाम कुल 398 छक्के हैं.
वहीं पांचवे नंबर पर न्यूजीलैंड के ही मार्टिन गप्टिल हैं, जो कि अब तक कुपल 383 छक्के जड़ चुके हैं.