टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा ने खेली रिकॉर्डतोड़ पारी

BY- Vikash Jha

PIC- IANS

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया ने शानदार आगाज किया.

आयरलैंड के खिलाफ पहले मैच में भारत ने 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की.

न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 97 रनों का टारगेट सेट किया.

भारत ने 12.2 ओवर में दो विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया और 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की.

टी20 वर्ल्ड कप में भारत के पहले मैच में रोहित शर्मा ने 37 गेंदो में 52 रनों की पारी खेलकर रिटायर्ड हर्ट हुए.

रोहित शर्मा (4026) ने इस पारी के दम पर बाबर आजम (4023 रन) को पछाड़ते हुए टी20आई में सबसे ज्याद रन बनाने के मामले में विराट कोहली (4038 रन) के बाद दूसरे नंबर पर आ गये.

रोहित शर्मा ने इस मुकाबले में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 600 छक्के भी पूरे किए. वहीं टी20 वर्ल्ड कप में 1000 रनों का आंकड़ा भी छू लिया. अब उनके नाम टी20 वर्ल्ड कप में 1015 रन हो गये हैं.

टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले नंबर पर विराट कोहली (1142 रन) हैं. रोहित ने क्रिस गेल को पीछे छोड़ दिया.