टी20 इंटरनेशनल में 200 छक्के पूरे करने से इतने दूर है रोहित शर्मा

BY- Vikash Jha

PIC- IANS

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक छक्का लगाने वाले बल्लेबाज हैं.

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टी20 इंटरनेशनल में 200 छक्के पपूरे करने के करीब हैं.

टी20 इंटरनेशनल में रोहित शर्मा के बल्ले से अब तक कुलल 194 छक्के निकले हैं.

वर्ल्ड कप के दौरान रोहित शर्मा अगर 6 छक्के और लगाते हैं तो टी20आई में अपने 200 छक्के पूरे कर लेंगे.

अगर ऐसा होता है तो रोहित शर्मा वर्ल्ड के पहले ऐसे बल्लेबाज बन जाएंगे, जो ये उपलब्धि हासिल करेंगे.

टी20 आई में सर्वाधिक छक्का मारने वाले खिलाड़ियों की सूची में रोहित शर्मा के बाद मार्टिन गप्टिल का नाम दर्ज है.

न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने टी20आई में 173 छक्के लगाए हैं, वह इस सूची में दूसरे नंबर पर हैं. 

इंग्लैंड के जोस बटलर 130 छक्कों के साथ इस सूची में तीसरे नंबर पर हैं.