Sanju Samson का खौला खून! ODI शतक से आलोचकों को दिया करारा जवाब
संजू सैमसन को लेकर वर्ल्ड कप के बाद कहा जाने लगा था कि उनका करियर खत्म हो गया, लेकिन आज संजू ने अपना क्रिकेट दिखा दिया है.
भारत-साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए वनडे मकाबले में संजू सैमसन खूब चमके, जिसका टीम का फायदा हुआ.
संजू ने अफ्रीका के खिलाफ अपने करियर का पहला इंटरनेशनल वनडे शतक जड़ा है.
खास बात यह है कि संजू ने मुश्किल वक्त में टीम की पारी संभाली और एक छोर संभाल कर रखा.
संजू सैमसन ने 114 गेंदों पर 108 रनों का शानदार पारी खेली है, इसमें उन्होंने 6 चौकें 3 छक्के जड़े हैं.
संजू सैमसन की पारी की बदौलत ही भारत ने अफ्रीका को 50 ओवर में 297 रनों का टारगेट दिया है.
संजू सैमसन टीम से बाहर रखे जाने के चलते सुर्खियों में थे लेकिन अब उन्होंने अपने आलोचकों को जवाब दे दिया है.
संजू के अलावा तिलक वर्मा ने 77 गेंदों पर 52 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. हालांकि वे एक खराब शॉट के चलते आउट हो गए थे.