पाकिस्तान क्रिकेट टीम में वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद से उठापटक चल रहा है.
वर्ल्ड कप में पाकिस्तान टीम की कमान बाबर आजम के हाथ में थी लेकिन खराब प्रदर्शन के बाद उन्होंने कप्तानी छोड़ दी.
बाबर के बाद टेस्ट टीम की कमान शान मसूद और टी20 टीम की कमान शाहीन शाह अफरीदी को दी गई.
दोनों खिलाड़ियों की कप्तानी में पाकिस्तान टीम पर पहली ही सीरीज में हार का सामना करना पड़ा.
पाकिस्तान टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज में 3-0 से हार का सामना करना पड़ा.
वहीं टी20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 4-1 से हार का सामना करना पड़ा.
उस समय पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने कप्तानी पर सवाल उठाए थे.
अब एक बार फिर से शाहिद अफरीदी ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से मांग कर दी है.
पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने तीनों फॉर्मेट में एक ही कप्तान को नियुक्त करने की मांग की है.