वर्ल्ड कप के बाद शाकिब अल हसन का बड़ा फैसला

वर्ल्ड कप 2023 खत्म होने के बाद टीम अपने देश लौट गई है. कुछ खिलाड़ी फिर से मैच खेलना शुरू कर दिए हैं.

कई खिलाड़ी नए फैसले ले रहे हैं. इसी बीच बांग्लादेश टीम के कप्तान शाकिब अल हसन ने भी बड़ा फैसला लिया है.

वर्ल्ड कप के बाद शाकिब अल हसन चुनावी मैदान में कूदने जा रहे हैं. वह अब नेता बन गए हैं.

बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक, अगले साल देश में होने वाले आम चुनाव वह अपने गृह क्षेत्र मागुरा-1 से चुनावी लड़ेंगे.

बांग्लादेश में अगले साल 2024 में चुनाव होना है. शाकिब अल हसन के बांग्लादेश आवाम लीग की ओर से चुनाव लड़ने की संभावना है.

वर्ल्ड कप में शाकिब अल हसन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था.

वर्ल्ड कप के दौरान शाकिब अल हसन को चोट भी लगी थी, तो वह कुछ समय तक क्रिकेट से बाहर भी रह सकते हैं.

वर्ल्ड कप में शाकिब अल हसन ने श्रीलंका के एंजेलो मैथ्यूज को टाइम आउट दे दिया था, जिसको लेकर बवाल भी हुआ था.