Shafali Verma ने रचा इतिहास, बनाया रनों का अंबार, भारत के लिए दोहरा शतक लगाने वाली बनीं दूसरी बल्लेबाज
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल से पहले दोनों देशों की महिला टीम के बीच एक टेस्ट मैच शुरू हो गया है.
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के पहले दिन भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा ने इतिहास रच दिया.
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी. भारत की सलामी जोड़ी शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने पहले विकेट के लिए 292 रनों की साझेदारी की.
इस मुकाबले में शेफाली वर्मा ने इतिहास रचते हुए दोहरा शतक ठोक डाले.
शेफाली वर्मा ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 197 गेंदों में 205 रनों की पारी खेली.
शेफाली वर्मा ने अपनी पारी के दौरान 8 छक्के और 23 चौके लगाए. शेफाली वर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले दूसरी महिला खिलाड़ी बन गईं हैं.
इससे पहले पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज ने साल 2002 में इंग्लैंड के खिलाफ दोहरा शतक लगाया था.
इसी मैच में ओपनर स्मृति मंधाना ने भी 149 रनों की शानदार पारी खेली. भारत ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक 4 विकेट के नुकसान पर 525 रन बना लिए हैं.