ODI में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने शुभमन गिल, जानें
वर्ल्ड कप 2023 का 21 वां मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा है.
इस मैच में टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने 26 रनों का योगदान दिया.
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे मैच में शुभमन गिल ने अपने नाम शानदार रिकॉर्ड दर्ज कर लिया.
शुभमन गिल वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गये हैं.
इससे पहले वनडे में सबसे तेज 2000 (40 पारी) रन बनाने का रिकॉर्ड साउथ अफ्रीका के हाशिम अमला के नाम था
शुभमन गिल वर्ल्ड कप में अपना तीसरा मैच खेल रहे हैं. पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने वर्ल्ड कप में डेब्यू किया था.
वर्ल्ड कप में गिल ने पाकिस्तान के खिलाफ 16 रन, बांग्लादेश के खिलाफ 53 रन और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ 26 रन बनाए हैं.
वर्ल्ड कप 2023 से पहले खेले गए एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे गिल.
शुभमन गिल ने एशिया कप में 6 मैचों की 6 पारियों में 302 रन बनाए थे. जिसमें एक शतक और दो फिप्टी शामिल है.