ODI Ranking: शुभमन बने नंबर 1 बल्लेबाज, बाबर से छीना ताज
World Cup 2023 के बीच ICC ने ताजा वनडे रैंकिंग जारी किया है. जिसमें बड़ा बदलाव हुआ है.
ताजा ODI रैंकिंग में टीम इंडिया के ओपनर शुभमन गिल दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज बन गए हैं.
शुभमन गिल ने बाबर आजम से ये ताज छीन लिया. बाबर पिछले 950 दिनों से नंबर एक पोजिशन पर बने हुए थे.
वनडे में नंबर एक पोजिशन हासिल करते ही गिल ने सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.
सचिन तेंदुलकर ने 25 साल की उम्र में वनडे में नंबर एक बल्लेबाज का ताज हासिल किया था.
जबकि, शुभमन गिल ने 24 साल की उम्र में ODI में नबंर एक बनकर सचिन का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
शुभमन गिल ODI में नंबर एक बल्लेबाज बनने वाले चौथे बल्लेबाज हैं.
इससे पहले सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली ODI में नंबर एक का ताज हासिल कर चुके हैं.