अस्पताल से हुई छुट्टी तो क्या अफगानिस्तान के खिलाफ चलेगा शुभमन गिल का बल्ला?
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया ने केएल राहुल और विराट कोहली के दम पर जीत हासिल की थी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेंगू के बुखार के चलते शुभमन गिल नहीं खेल सके थे, उनकी 2 रन पर तीन विकेट गिरने पर गिल की कमी टीम को खली थी.
टीम इंडिया का अगला मैच बुधवार को अफगानिस्तान के खिलाफ है. इसके पहले गिल को लेकर एक खुशखबरी आई है.
गिल प्लेटलेट्स गिरने के चलते चेन्नई के अस्पताल में भर्ती थे, लेकिन अब वो पूरी तरह से ठीक हैं.
ऐसे में गिल को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि वो अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेंगे.
गिल के खेलने को लेकर सस्पेंस बना हुआ है क्योंकि वे टीम के साथ दिल्ली नहीं पहुंचे हैं.
डेंगू के बाद शरीर काफी कमजोर हो जाता है. ऐसे में यह उम्मीद काफी कम है कि गिल कल मैच खेल पाएंगे.
हालांकि एक्सपर्ट्स का मानना है कि गिल 14 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले वाले मैच में खेलते नजर आएंगे, जो कि सबसे अहम मैच है.