स्मृति मंधाना ने बनाया महारिकॉर्ड, ऐसा करने वाली बनीं दूसरी भारतीय महिला

BY- Vikash Jha

PIC- IANS

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर स्मृति मंधाना ने रविवार को अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया.

बेंगलुरु में एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में दिग्गज महिला क्रिकेटर ने ये कीर्तिमान स्थापित किया.

स्मृति ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में 7000 इंटरनेशनल रन पूरे कर लिये और अपने नाम बड़ी उपल्बधि हासिल कर लिया.

स्मृति मंधाना इंटरनेशनल क्रिकेट में 7000 रन पूरे करने वाली दूसरी भारतीय महिला बन गयी हैं.

मंधाना ने पूर्व कप्तान मिताली राज के बाद यह उपलब्धि हासिल की है. मिताली ने अपने शानदार करियर के दौरान सभी फॉर्मेट में 10,868 रन बनाये थे.

मंधाना के बाद सबसे करीबी मौजूदा भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर हैं, जिन्होंने अब तक 6,870 रन जुटा लिए हैं.

भारतीय ओपनर ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में 127 गेंदों में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 117 रन बनाये.

बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में स्मृति के बल्ले से निकली सेंचुरी घरेलू जमीन पर उनका पहला और कुल छठा शतक है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ इसी मैच में दीप्ति शर्मा ने अपनी 37 रन की पारी के दौरान 200 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में 2000 वनडे रन पूरे कर लिए हैं.