महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शुक्रवार को इतिहास रचते नया रिकॉर्ड बना लिया.

महिला एशिया कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में स्मृति मंधाना ने ये कीर्तिमान रचा.

स्मृति मंधाना ने पाकिस्तान के खिलाफ 31 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 9 चौके जड़े.

स्मृति मंधाना ने अपनी इस पारी के दम पर एक नया रिकॉर्ड बना लिया.

स्मृति मंघाना महिला टी20आई में सर्वाधिक रन बनाने वाली भारतीय खिलाड़ी बन गई हैं.

महिला टी20 इंटरनेशनल में स्मृति मंधाना के नाम 3365 रन दर्ज है.

स्मृति मंधाना ने भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर (3349 रन)  का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया.

भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ ये मुकाबला 7 विकेट से अपने नाम किया था.