नीदरलैंड्स से साउथ अफ्रीका की शर्मानाक हार का जयचंद है ये प्लेयर!

वर्ल्ड कप में हाल में ही दो बड़े उलटफेर हुए हैं. इंग्लैंड को अफगानिस्तान से हार मिली है..

वहीं दूसरा बड़ा झटका साउथ अफ्रीका को लगा है जिसे नीदरलैंड्स से शर्मानाक हार का सामना करना पड़ा है.

नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए 248 रन बनाए और फिर अफ्रीकी टीम को महज 207 रनों पर आउट कर दिया.

इस मैच में नीदरलैंड्स के रोल्फ वान डर मेरवे अफ्रीकी टीम के लिए परेशानी बन गए.

मेरवे ने बल्ले से एक तूफानी पारी खेल 29 रन ठोके और बॉलिंग में अफ्रीका के दो अहम विकेट झटक लिए.

मेरवे साउथ अफ्रीका के लिए एक जयचंद साबित हुए हैं क्योंकि वो पहले साउथ अफ्रीका के लिए ही खेलते थे.

साउथ अफ्रीका से मेरवे को ज्यादा मौके नहीं मिले. उनकी मां नीदरलैंड्स की थीं तो वो नीदरलैंड्स के लिए खेलने लगे.

मेरवे ने आईपीएल में भी 2009 में आरसीबी के लिए मैच खेले थे. अफ्रीका के लिए उनका आखिरी मैच 2-010 में खेला गया था.