वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर, तीन बल्लेबाजों का तूफानी शतक, साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका धागा खोल दिया
दिल्ली में खेले जा रहे साउथ अफ्रीका और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे मुकाबले में खूब रिकॉर्ड्स बने हैं.
साउथ अफ्रीका ने इस मैच में वर्ल्ड कप का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है, जो कि इससे पहले 418 रनों का था.
साउथ अफ्रीका ने आज श्रीलंका के खिलाफ 428 रनों का स्कोर खड़ा किया है और श्रीलंका को 429 रनों का पहाड़ जैसा टारगेट रखा है.
खास बात यह है कि इस मैच में साउथ अफ्रीका के तीन बल्लेबाजों ने तूफानी शतक लगाए हैं.
ओपनर क्विंटन डि कॉक ने पहले 84 गेंदों पर 100 रन की तूफानी पारी खेली
इसके बाद रासी वान दर दुसें ने 110 गेंदों पर 108 रन बनाकर श्रीलंका की गेंदबाजी की कमर तोड़ दी.
साउथ अफ्रीका के लिए सबसे बड़ी तूफानी पारी एडेम मार्करम ने खेली और महज 106 रनों की जबरदस्त पारी खेली.
मार्करम की पारी के दम पर ही साउथ अफ्रीका ने 428 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया.