रोनाल्डो जितना खतरनाक खिलाड़ी वर्ल्ड में कोई नहीं- सुनील छेत्री

BY- Vikash Jha

Pic- IANS

यूरो कप 2024 में इस बार भी सबकी नजरें क्रिस्टियानो रोनाल्डो पर होंगी, जो पुर्तगाल के सबसे महान खिलाड़ी हैं.

39 वर्षीय खिलाड़ी ने नवंबर 2023 के बाद से कोई अंतरराष्ट्रीय गोल नहीं किया है. गोंकालो रामोस ने उन्हें कई बार रिप्लेस भी किया है.

टूर्नामेंट से पहले भारतीय फुटबॉल टीम के पूर्व कप्तान सुनील छेत्री ने रोनाल्डो की भूमिका और महत्व के बारे में बात की.

छेत्री ने कहा, "मुझे उम्मीद है कि रोनाल्डो अधिक से अधिक मैच खेलेंगे. मैं उन्हें खेलते हुए देखना पसंद करूंगा."

उन्होंने आगे कहा- हो सकता है कि वह उतनी तेजी से टर्नअराउंड न कर पाएं और डिफेंसिव न खेल पाएं, लेकिन एक बार लय में आने के बाद उनके जैसा खतरनाक खिलाड़ी कोई नहीं है.

"पुर्तगाल की टीम सितारों से सजी है. वे गेंद को अपने पास रखने में बहुत अच्छे हैं, अधिकतर वे विरोधी टीम पर हावी रहते हैं. उनके पास कुछ बेहतरीन खिलाड़ी हैं, इसलिए वे रोनाल्डो को बेंच पर रख सकते हैं."

पूर्व भारतीय कप्तान ने आगे कहा, "मुझे पूरा यकीन है कि कोच सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का चयन करेगा, लेकिन रोनाल्डो का होना हमेशा टीम को बढ़त देता है.

छेत्री ने आगे कहा- वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें मैदान पर जब भी मौका मिलता है तो उस मौके को गोल में तब्दील करने का माद्दा रखते हैं.

छेत्री ने कहा एक प्रशंसक के तौर पर, पिछले 20 सालों में उनसे बहुत कुछ सीखा है, मुझे उम्मीद है कि हम उन्हें मैदान पर और भी ज्यादा समय तक देख पाएंगे."