Aus के खिलाफ पूरी तैयारी में सूर्यकुमार, इस खास शॉट को बनाएंगे हथियार
वर्ल्ड कप-2023 में भारत अपने अभियान की शुरुआत रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगा. ये मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा.
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने दो अलग-अलग सत्रों में बल्लेबाजी का अभ्यास किया. इस दौरान उन्होंने टी20 अंदाज में बेखौफ बल्लेबाजी की.
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इस दौरान नेट अभ्यास कर रहे खिलाड़ियों पर करीब से नजर रखे हुए थे.
वह मैदान में श्रेयस अय्यर के साथ 10 मिनट तक बात करते दिखें.
सूर्यकुमार ने नेट सत्र में अपने टी20 प्रारुप के शॉट पर ध्यान दिया वह कलाई की मदद से स्क्वायर के क्षेत्र में शॉट लगाने के साथ बाएं हाथ के थ्रो डाउन विशेषज्ञ नुवान सेनेविरत्ने की गेंदों पर सुपला शॉट भी खेलते दिखे.
नेट सत्र में इशान किशन हालांकि जसप्रीत बुमराह के खिलाफ संघर्ष करते दिख रहे थे. शुभमन गिल के बीमार होने के बाद ईशान को भारतीय टीम में मौका मिल सकता है.
विराट कोहली के अलावा भारत के अन्य बल्लेबाजों को भी बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की गेंदों का सामना करने में परेशानी हो रही थी.
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. रोहित मैच में तीन स्पिनर और दो पेसर्स के साथ उतर सकते हैं.
आर अश्विन टीम इंडिया की प्लेइंग 11 का हिस्सा हो सकते हैं. उनके अलावा कुलदीप और रवींद्र जडेजा दो अन्य स्पिनर हो सकते हैं.