आंधी के आगे पंखा, सिद्धु ने भारत-आयरलैंड मैच को क्यों कहा ऐसा?
BY- Vikash Jha
PIC- T20WC/
@sherryontopp/IANS/ICC
अमेरिकी और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो गई है.
टी20 वर्ल्ड कप में इस बार कुल 20 टीमें हिस्सा ले रही है. जिसे 4 ग्रुपों में बांटा गया है.
अब तक 10 मैच खेले जा चुके हैं. टूर्नामेंट में कुल 55 मैच खेले जाएंगे.
5 जून (बुधवार) को भारत ने आयरलैंड के खिलाफ अपने अभियान का आगाज किया.
न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दोनों देशों के बीच ये मैच खेला गया.
भारत ने टॉस जीतकर फील्डिंग चुनी. आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 96 रनों पर ढेर हो गई.
टीम इंडिया ने 12.2 ओवर में दो विकेट खोकर टारगेट को हासिल कर लिया. रोहित शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेली.
मैच के दौरान कंमेंट्री करते हुए नवजोत सिंह सिद्धू ने भारत-आयलैंड के बीच चल रहे मुकाबले को आंधी के आगे पंखा बताया.