टी20 वर्ल्ड कप 2024: भारत vs इंग्लैंड मैच रद्द होने पर किसे होगा फायदा

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में भारत की भिड़ंत इंग्लैंड से होनी है.

दोनों टीमों के बीच ये मैच प्रोविडेंस स्टेडियम गुयाना में रात आठ बजे से खेला जाना है.

भारत-इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है.

गुयाना में मैच वाले दिन से एक दिन पहले भी झमाझम बारिश हुई थी. 27 जून को भी वहां बारिश हुई है.

ऐसे में आइए जानते हैं कि बारिश के कारण अगर मैच रद्द होता है तो किस टीम को फायदा होगा.

भारत-इंग्लैंड दूसरे सेमीफाइनल के लिए कोई रिजर्व डे नहीं रखा गया है. ऐसे में 27 जून को ही नतीजा निकलेगा.

गुयाना में होने वाला मैच अगर बारिश के कारण रद्द होता है तो इसका सीधा फायदा टीम इंडिया को होगा.

बारिश के चलते मैच रद्द होने की स्थिति में सुपर-8 में टॉप पर रहने वाली टीम फाइनल में जाएगी. इसका सीधा फायदा भारत को हो जाएगा.