लगातार 6 जीत के बाद भी WC के सेमी में नहीं पहुंची टीम इंडिया, जानें समीकरण

WC 2023 में 30 मैच खत्म हो चुके हैं. लेकिन एक भी टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं की है.

भारत अब तक 6 मुकाबले जीतने के बाद भी सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई नहीं की है.

आईए आसान भाषा में समझते हैं किन टीमों के पास है सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका.

वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 14 अंकों की आवश्यकता है.

भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बाकी बचे 3 मैच में से 1 में जीत दर्ज करना होगा.

साउथ अफ्रीका भी सेमीफाइनल की रेस में है. उसके 6 मैच में 10 अंक हैं, उसे आगे 3 में से एक में जीत दर्ज करना होगा.

न्यूजीलैंड के 6 मैच में आठ अंक है. ऐसे में उसे अगले तीन में दो मैच में जीत दर्ज करा होगा. अगर दो हारते हैं तो टेंशन बढ़ जाएगी.

न्यूजीलैंड की तरह ऑस्ट्रेलिया को भी तीन में से 2 मैच जितने होंगे. अभी ऑस्ट्रेलिया के आठ अंक हैं.

अफगानिस्तान, श्रीलंका, पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के पास अभी भी सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका है.