वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में इन टीमों से नहीं हारी है Team India

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अब तक दो संस्करण खेले जा चुके हैं. इस समय तीसरा संस्करण चल रहा है.

पहले संस्करण में जहां न्यूजीलैंड ने खिताब अपने नाम किया तो दूसरे संस्करण में ऑस्ट्रेलिया टीम ने बाजी मारी.

भारत दोनों संस्करण में उपविजेता रहा. दोनों बार फाइनल मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा था.

लेकिन क्या आप जानते हैं टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में तीन टीमों से एक भी मैच नहीं हारी है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में बांग्लादेश, वेस्टइंडीज और श्रीलंका से एक भी टेस्ट मैच नहीं हारी है.

भारत के खिलाफ बांग्लादेश ने अब तक 6 मैच खेले हैं, जिसमें उसे सभी मैच में हार मिली है. वहीं वेस्टइंडीज को WTC के अंदर खेले गए सभी 4 मैच में हार का सामना करना पड़ा है.

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में श्रीलंका को भी भारत से दो टेस्ट मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस तरह से भारत WTC में इन तीन देशों से एक भी मैच नहीं हारा है.