Test Cricket में घरेलू मैदान पर Team India का सबसे Low Score

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बेंगलुरु में खेला जा रहा है, जिसका आज दूसरा दिन है.

पहले दिन बारिश के कारण खेल नहीं हो सका. दूसरे दिन भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी और 46 पर पर टीम इंडिया की पहली पारी समाप्त हो गई.

टेस्ट क्रिकेट में घरेलू मैदान पर भारत का ये सबसे लो स्कोर है. वहीं ओवर ओल की बात करें तो भारत का ये तीसरा सबसे लो स्कोर है. तो आइए आज हम आपको भारतीय धरती पर टीम इंडिया के पांच सबसे लो स्कोर के बारे में बताते हैं.

भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले टेस्ट मैच बेंगलुरु (2024)- इस मुकाबले में भारत की पहली पारी 46 रन पर समाप्त हो गई.

भारत बनाम न्यूजीलैंड, मुंबई (2021)- इस मैच में भारतीय टीम 62 रन पर ढेर हो गई थी.

तीसरे सबसे लो स्कोर साल 1987 में बना था, जब दिल्ली में भारत और वेस्टइंडीज की टीम आमने-सामने हुईं थीं.

घरेलू मैदान पर भारत का चौथा सबसे लो स्कोर 76 रन है. साल 2008 में अहमदाबाद में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को ऑल आउट कर दिया था.

साल 2015 में नागपुर टेस्ट में साउथ अफ्रीका की टीम ने भारतीय टीम को 79 रन पर ढेर कर दिया था.