भारत के ये 3 खिलाड़ी NZ की निकाल सकते हैं हवा, कल है महामुकाबला

विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.

बुधवार को आयोजित होने वाले इस मुकाबले पर सभी की निगाहें होंगी.

भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया है.

तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भी सभी को प्रभावित किया है. ये तीनों ही खिलाड़ी न्यूजीलैंड के लिए घातक साबित हो सकते हैं.

कोहली इस बार टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 9 मैचों में 594 रन बनाए हैं

कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में 95 रन बनाए थे. वे शतक लगाने से चूक गए थे.

कोहली इस बार भी न्यूजीलैंड पर भारी पड़ सकते हैं. वे फॉर्म में हैं और कई विस्फोटक पारियां खेल चुके हैं.

रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ पिछले मैच में 46 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन इस बार फैंस को उनसे और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज शमी ने इस बार पांच मैच खेले हैं और इसमें 16 विकेट झटके हैं. उनके अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया था.