पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे टेस्ट सीरीज का पहला मैच बराबरी पर समाप्त हुआ.
बारिश से धुले इस मैच में दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज केशव महाराज ने शानदार बोलिंग का प्रदर्शन किया.
इस मैच में केशव महाराज ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ पहले टेस्ट की पहली पारी में लगातार 40 ओवर फेंके.
यह 23 साल में टेस्ट क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज़ द्वारा फेंका गया सबसे लंबा स्पेल है. उन्होंने पारी में 40-15-76-4 के आंकड़े दर्ज किए.
महाराज की इस गेंदबाजी की सबसे खास बात यह रही कि उन्होंने अपने सभी 40 ओवर एक छोर से बिना किसी बदलाव के फेंके.
उन्हें तीसरे दिन के पहले सत्र में वेस्टइंडीज की पारी के 13वें ओवर में कप्तान तेम्बा बावुमा ने गेंदबाजी के लिए भेजा था.
अगर पिछले 15 सालों में सबसे लम्बे बोलिंग स्पेल की बात की जाए तो पाकिस्तान के बाएं हाथ के स्पिनर अब्दुर रहमान, 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ 37 ओवरों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.
और आश्चर्यजनक रूप से, टी20 स्टार सुनील नरेन 2013 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 36 ओवरों के स्पेल के साथ सूची में तीसरे स्थान पर हैं.