टीम इंडिया के वो 5 रिकॉर्ड्स, जिसे सपने में भी नहीं तोड़ सकता पाकिस्तान!
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में भारत-पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है.
भारत-पाकिस्तान ने खराब राजनीतिक एवं कूटनीतिक संबंधों के दोनों देशों ने जनवरी 2012 बाद से आपस में एक भी द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेला है.
इसी कड़ी में जानते हैं भारतीय टीम के कुछ ऐसे रिकॉर्ड के बारे में जिसे पाकिस्तान के लिए तोड़ना काफी मुश्किल है.
भारत का पाकिस्तान के खिलाफ टी20 और वनडे वर्ल्ड कप में 13-1 का रिकॉर्ड है. पाकिस्तान ने भले ही साल 2021 के टी20 विश्व कप में 10 विकेट से जीत के साथ भारत के लगातार 12 जीत के क्रम को तोड़ा है.
आईसीसी नॉकआउट मुकाबलों की बात आती है तो भारत सबसे सफल टीमों में से एक है. 2011 विश्व कप से लेकर अबतक भारत आईसीसी के हरेक वनडे इवेंट्स के नॉकआउट स्टेज में पहुंची है.
भारत ने अब तक अपनी सरजमीं पर 114 टेस्ट मैचों में जीत दर्ज की है, जो किसी एशियाई टीम के लिए सबसे ज्यादा है. पाकिस्तान टीम की बात करें तो उसने अपने घर पर 60 टेस्ट जीते हैं.
टीम इंडिया टी20 इंटरनेशल में सबसे ज्यादा बार 200 या उससे अधिक स्कोर करने वाली टीम है. भारत ने 27 मौकों पर 200 का आंकड़ा टच किया है, जबकि पाकिस्तानी टीम केवल 11 मौकों पर ही ऐसा कर पाई है.
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को उसकी जमीं पर टेस्ट सीरीज में हराने वाली इकलौती एशियाई टीम है. भारत ने ये कारनामा लगातार दो बार किया है.
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को उसकी जमीं पर टेस्ट सीरीज में हराने वाली इकलौती एशियाई टीम है. भारत ने ये कारनामा लगातार दो बार किया है.