भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के पहले मैच में डेब्यू करते हुए टॉम हार्टले छा गए.
BY- Vikash Jha
PIC- PTI/BCCI
हैदराबाद टेस्ट में उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर 78 साल पुराना रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया.
टॉम हार्टले डेब्यू टेस्ट में बड़ा कारनामा करते हुए आदिल रशीद और रेहान अहमद के क्लब में शामिल हो गए.
बाएं हाथ के स्पिनर टॉम हार्टले ने हैदराबाद टेस्ट में अपने प्रदर्शन के दम पर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई.
हार्टले ने पहली पारी में 131 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे. वहीं दूसरी पारी में 62 रन देकर 7 विकेट झटके.
हैदराबाद टेस्ट के दोनों पारी में टॉम हार्टले ने 193 रन देकर 9 विकेट झटके और 78 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.
साल 1945 के बाद डेब्यू टेस्ट में इंग्लैंड के किसी भी स्पिनर की सबसे बेहतरीन प्रदर्शन है.
हार्टले इस सदी में डेब्यू टेस्ट में पांच विकेट लेने वाले चौथे इंग्लिश स्पिनर हैं. इससे पहले आदिल रशीद ने ये कारनामा किया था.
हैदराबाद टेस्ट मैच में इंग्लैंड के स्पिनर्स ने 20 विकेट चटकाए. तेज गेंदबाजों को एक भी विकेट नहीं मिला.