5. सचिन तेंदुलकर (भारत): दुनिया के महानतम क्रिकेटरों में से एक और क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर इस सूचि में पांचवे स्थान पर हैं. 15 नवम्बर 1989 को पाकिस्तान के विरुद्ध पदार्पण करने वाले सचिन ने 16 नवम्बर 2013 को वेस्ट इंडीज के विरुद्ध अपना आखिरी मैच खेला.
24 साल 1 दिन के अपने लम्बे करियर में सचिन ने उन ऊँचाईयों को छुआ जो किसी आम खिलाडी के बस की बात नहीं थी. उन्होंने क्रिकेट के दो प्रारूपों टेस्ट क्रिकेट और एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया. वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं.
4. जॉर्ज हेडली (वेस्ट इंडीज): वेस्ट इंडीज के बल्लेबाज जॉर्ज हेडली ने 11 जनवरी 1930 को इंग्लैंड के विरुद्ध अपना पहला मैच खेला और 21 जनवरी 1954 को इंग्लैंड के ही खिलाफ अपना आखिरी मैच भी खेला जिससे उनका करियर 24 वर्ष 10 का रहा.
3. फ्रैंक वूली (इंग्लैंड): 25 वर्ष, 13 दिन के अपने करियर की शुरुआत फ्रैंक वूली ने 9 अगस्त, 1909 को ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध किया था. वूली ने अपना आखिरी मैच भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 अगस्त, 1934 खेला था.
2. ब्रायन क्लॉज (इंग्लैंड): 23 जुलाई, 1949 को न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ पदार्पण करने वाले ब्रायन का करियर 26 वर्ष, 356 दिन लम्बा रहा है. उन्होंने अपना आखिरी मैच वेस्ट इंडीज के विरुद्ध 13 जुलाई, 1976 को खेला था.
1. विल्फ्रेड रोड्स (इंग्लैंड): विल्फ्रेड रोड्स क्रिकेट इतिहास के सबसे लम्बे करियर वाले खिलाडी हैं. इनका करियर 30 वर्ष, 315 दिन लम्बा रहा है. विल्फ्रेड ने 1 जून, 1899 को ऑस्ट्रेलिया के विरूद्ध अपना पदार्पण किया था और 12 अप्रैल, 1930 को विंडीज के विरुद्ध अपना आखिरी मैच खेला.