इंटरव्यू के बीच अचानक रोने लगे उमर गुल, संन्यास को लेकर किया बड़ा खुलासा

BY- Vikash Jha

PIC- Umar Gul 'X'

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज उमर गुल एक इंटरव्यू के दौरान अचानक रोने पड़े.

उमर गुल ने इंटरव्यू के दौरान बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि उनके एक करीबी दोस्त की मौत के चलते उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था. 

उमर गुल अपने समय काफी दिग्गज गेंदबाज थे. उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के पहले साल ईद से दो दिन पहले उनके एक दोस्त की मौत हो गई थी.

उमर गुल ये बात बताते हुए इंटरव्यू के बीच में ही इमोशनल हो गए और रोने लगे.

उमर गुल के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 47 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उनके नाम 163 विकेट दर्ज है. साथ ही 577 रन भी दर्ज है.

उमर गुल ने 130 वनडे मैच में 179 विकेट और 457 रन बनाए हैं.

उमर गुल के नाम 60 टी20 मैच में 85 विकेट झटके हैं. उन्होंने आईपीएल में भी 6 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 12 विकेट चटका चुके हैं.

उमर गुल ने अपने करियर के दौरान कुल 987 विकेट लिए. संन्यास का ऐलान के बाद अपने विदाई भाषण के दौरान भी गुल इमोशनल हो गए थे.